Sunday, May 25, 2008

Dost

अनजाने से जानने का रास्ता तय किया है हमने,
आंखों से दिल तक का फासला तय किया है हमने।
तुझे मिले ज़्यादा वक्त नही गुज़रा है,
तेरी बातों, हँसी , गम को थोड़ा थोड़ा समझ लिया है हमने।
तुझे दोस्त तो नही कहा है अबतक,
पर तेरी दोस्ती का अस्सर महसूस किया है हमने।
तेरे और मेरे साथ का वक्त तय नहीं है, फिर भी,
इस दोस्ती के अनुभव और ताज़गी को साथ लेकर चलूं ज़िंदगी में
आज ऐसा फ़ैसला किया है हमने।

5 comments:

Ankur said...

jiske liye bhi likha hai he/she is someone lucky...

p ke liye hai kya??

its an awesome one :)

Deepika Lal Jotwani said...

haan usshi ke liye hai...thanks

Roamer said...
This comment has been removed by the author.
Roamer said...

nice one...

prjotwani said...

तेरे और मेरे साथ का वक्त तय नहीं है, फिर भी,..

a rejoinder..

pal pal mein poori sadiyaan bita dein..

well, u think almost like gulzar!!!