Saturday, May 17, 2008

Maa

तेरी आखों में सिर्फ़ प्यार देखा है,

तेरे हाथों से सिर्फ़ दुलार देखा है,

मेरे जाने के गम में उन नम आंखों को पोंछते बार बार देखा है।

मेरी खुशी में तेरी आंखों को चमचमाते देखा है,

मेरे गम में उन लम्बी रातों में मुझे सहलाते देखा है,

माँ मैंने तुझमें खुदा के साथ दोनों जहाँ को देखा है।

4 comments:

deshta said...

nice :)

Chakoli said...

So true:-)))

Deepika Lal Jotwani said...

Thank u for the appreciation... :)

Ankur said...

fsdmevery word of this is true... every word!!! :)

Cheers!!!