तेरी आखों में सिर्फ़ प्यार देखा है,
तेरे हाथों से सिर्फ़ दुलार देखा है,
मेरे जाने के गम में उन नम आंखों को पोंछते बार बार देखा है।
मेरी खुशी में तेरी आंखों को चमचमाते देखा है,
मेरे गम में उन लम्बी रातों में मुझे सहलाते देखा है,
माँ मैंने तुझमें खुदा के साथ दोनों जहाँ को देखा है।
4 comments:
nice :)
So true:-)))
Thank u for the appreciation... :)
fsdmevery word of this is true... every word!!! :)
Cheers!!!
Post a Comment