Monday, September 15, 2008

एक टूटी हुई खूबसूरत तस्वीर हूँ

कहते हैं की खुदा ने मुझे बड़ी फुर्सत में बनाया है,


मेरे हर अंग को उसने अपने हाथों से तराशा है।


दुनिया मेरी खूबसूरती की उपमाएं देती है,


मेरे हुस्न पर ताकतें लड़ उठती हैं।


पर मुझे मेरे अपनों ने लूट लिया है,


मुझे छलनी कर तनहा छोड़ दिया है।


मेरे आँसू , मेरे दर्द को कोई समझता नही है,


मेरी गमगीन हालत पर कोई तरस नहीं खता।


हर रोज़ मेरी नुमाइश होती है,


पर कोई खरीदार नहीं आता।


प्यार का वादा सब करते हैं लेकिन,


उसे निभा कोई नहीं पाता

मैं दुसरो के लिए ख्वाइश हूँ, जनत हूँ,


अपनों के लिए गर्त हूँ।


सालों से लड़ रहीं हूँ अपनी खुशी के लिए,


पर अब टूट चुकी हूँ।


इंतज़ार है ऐसे रकीब का , जो अपना बना ले , गले से लगा ले।


मैं इंतजार में हूँ...


मैं एक टूटी हुई खूबसूरत तस्वीर हूँ,


मैं काशमीर हूँ।

12 comments:

Ankur said...

awesome, beautiful, amazing!!! !

i love the pain in these lines...
मैं दुसरो के लिए ख्वाइश हूँ, जनत हूँ,
अपनों के लिए गर्त हूँ।
:)

well well said!!! :)

Cheers!!!

Deepika Lal Jotwani said...

.lathanks. your appreciation is needed.

Prakhar said...

Beautiful!

bhaya vishal said...

thats amazing .. i dont know when she became such a good writer .. i just thot she cud play "langdi tang" which we used to play as children :)

Deepika Lal Jotwani said...

thnk u Prakhar.

Deepika Lal Jotwani said...

hmmm...i can still play tht. thnks Vishal.

ceedy said...

Came from Ankur blog....

Nice poem...:)

Deepika Lal Jotwani said...

thnks ceedy.

Nitin said...

came here thru Ankur Blog..

u hv written it superbly.. nice poem

Deepika Lal Jotwani said...

thank u Nitin.

ceedy said...

No updates?

prjotwani said...

इंतज़ार है ऐसे रकीब का , जो अपना बना ले , गले से लगा ले।...
apnoin ne to thukra diya hai, shayad ab raqeeb hi kaam aaye!!!
well said !!